भाजपा नेता दीपक त्रिवेदी उर्फ बल्ली, श्रीमती पूजा भारद्धाज, विनय मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की
लखनऊ, 22 अक्तूबर, 2024। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधार में आस्था जताते हुए जनपद कानपुर से भाजपा नेता दीपक त्रिवेदी उर्फ बल्ली, श्रीमती पूजा भारद्धाज, विनय मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय तथा उ0प्र0 कांग्रेस ज्वाईनिंग प्रभारी श्री नितिन शर्मा जी ने संयुक्त रूप से सदस्यता ग्रहण करने आए हुए सभी लोगों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर तथा पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया। सदस्यता ग्रहण के अवसर पर उत्तर कानपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्री आलोक मिश्रा, शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरी के अध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व सांसद संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अभिषेक मिश्रा, राजकुमार तिवारी, आनन्द शर्मा, राधेश्याम तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, सीता अग्निहोत्री, विनय बाजपेई, रोजश पाण्डेय, नफीस उल्ला सिद्दीकी, आफाक हुसैन, प्रियंका शर्मा, हर्ष कुशवाहा, अवनीश ठाकुर, ऋषिपाल, वरूण सक्सेना, शशी सिंह, राकेश चन्द्र गुप्ता, हिमांशू अवस्थी आदि शामिल रहे।