देश

महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय: भाजपा नेता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात को बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बीजेपी विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होगी। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने कहा है कि नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे।

देवेंद्र फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मुख्यमंत्री के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल कुछ दिनों का था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे।

एकनाथ शिंदे ने भी दिया अपना समर्थन

हालांकि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा हुए दो हफ्ते हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्रा को लेकर सस्पेंस अब भी जारी है। इस चुनाव में 288 सीटों वाली विधानसभा में महायुति को महा विकास अघाड़ी से जबरदस्त बढ़त मिली है।

इससे पहले दिन में, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह सतारा में हैं और ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लंबे चुनाव कार्यक्रम के कारण बीमार पड़ गए थे। उन्होंने अगले मुख्यमंत्री पर पार्टी के फैसले के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का फैसला भारतीय जनता पार्टी ही करेगी और सोमवार को CM का नाम तय हो जाएगा।” साथ ही उन्होंने इस फैसले के अपने समर्थन को भी दोहराया।

बेटे के लिए डिप्टी CM पद चाहते हैं शिंदे?

उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के नए मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेगी, जिसे उनका पूरा समर्थन होगा, और कहा कि सरकार गठन पर महायुति सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

अपने पैतृक गांव में पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि सरकार गठन पर बातचीत चल रही है और सभी फैसले महायुति के तीन सहयोगियों-शिवसेना, बीजेपी और NCP की ओर से आम सहमति से लिए जाएंगे।

इन अटकलों के बीच कि उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है और शिवसेना गृह विभाग के लिए उत्सुक है, शिंदे ने कहा कि महायुति सहयोगी- बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना- आम सहमति से सरकार गठन का फैसला करेंगे।

Related Articles

Back to top button