दुनिया

BRICS देश अपनी करेंसी लाए तो व्यापार के लिए नया देश भी ढूंढ़ लेना… ट्रंप ने फिर दी खुली धमकी, डॉलर पर रार तेज

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स देशों को धमकी दी है. उन्होंने धमकाते हुए कहा कि यदि वे अमेरिकी डॉलर को किसी अन्य मुद्रा से बदलने का प्रयास करेंगे तो उन पर सौ फीसदी टैरिफ लगा दिया जाएगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह धमकी दी है.

ट्रंप ने आगे कहा कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने की कोशिश करेंगे तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. ट्रंप ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी बाजार से हर हाल में बाहर कर दिया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका इसका तमाशबीन नहीं बनेगा और समय आने पर इसका कड़ा जवाब देगा.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर ब्रिक्स देश अपनी नई करेंसी बनाते हैं या किसी दूसरी करेंसी का समर्थन करते हैं तो उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिकी बाजार के दरवाजे उनके लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

जानिए कौन-कौन शामिल हैं ब्रिक्स देशों में

ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं. ये सदस्य देश अंतरराष्ट्रीय तौर पर अमेरिकी डॉलर की निर्भरता को कम करने का प्लान बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रूस और चीन पहले से ही युआन और अन्य करेंसी में बिजनेस कर रहे हैं. अगर ब्रिक्स देशों ने ऐसा किया तो अमेरिका की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button