बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण 28 भूखंडों की हुई नीलामी
बुलंदशहर। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से 360 करोड़ की लागत से बसाए जा रहे खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना में भूखंडों के आवंटन के लिए शनिवार को नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। भूड़ चौराहा स्थित एक होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में 39 में 28 भूखंडाें की नीलामी प्रक्रिया हुई।
भूखंड पर उच्चतम बोली 32,900 प्रति वर्ग मीटर की बोली गई। अब शेष भूखंडों के लिए जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला मुख्यालय से 15 किमी एवं जेवर एयरपोर्ट से 35 किमी दूर खुर्जा के गांव किर्रा में प्राधिकरण द्वारा 32.58 हेक्टेयर भूमि पर बसाई जा रही खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना को लेकर शनिवार से आवंटन की प्रक्रिया हुई।विज्ञापन
39 भूखंडों में 28 भूखंड लेने के लिए 108 लोगों ने आवेदन किए। इसमें 63 नंबर भूखंड पर नौ, 65 पर आठ, 69 पर सात, 62, 67 व 68 पर छह-छह, 59 व 60 पर पांच-पांच और शेष पर दो से चार लोगों ने आवेदन किए। नीलामी के लिए न्यूनतम बोली 18,100 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई, जो 32,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंची।
प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने कहा कि नीलामी में उद्यमियों ने अपनी इच्छा से बोली लगाई। इस दौरान प्राधिकरण मुख्य लेखाधिकारी कर्मजीत कौर, नीलामी समिति के सदस्य, अधीक्षण अभियंता, प्रभारी अधिकारी संपत्ति आदि मौजूद रहे।