अलीगढउत्तर प्रदेश
बुलंदशहर के बदमाश राजेश का साथी मुठभेड़ में दबोचा, पैर में लगी गोली, एक लाख का था इनाम
अलीगढ़। बुलंदशहर में मुठभेड़ में मारे गए राजेश के साथी एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दिनेश को रविवार देर रात अतरौली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। धरपकड़ के दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग उसके पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया। दिनेश पर 32 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें पांच जिले के हैं। अतरौली में लगातार दो लूट के बाद राजेश के साथ दिनेश पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बुलंदशहर पुलिस ने भी उस पर 50 हजार का इनाम रखा था।