उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

अवैध निर्माणों पर बुलडोजर का कहर, ग्रेटर नोएडा में 12 फार्महाउस ध्वस्त, जानें क्या थी वजह?

दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन हुआ। यहां की सदर तहसील की टीम ने घरबरा गांव के पास डूब क्षेत्र में बने 12 अवैध फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कोई विरोध करने के लिए आगे नहीं आया।

डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत पर एसडीएम सदर चारुल यादव, तहसीलदार डॉ़ अजय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 12 फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया गया। एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए यमुना नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण कर रखा था। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

बता दें कि डूब क्षेत्र में निर्माण पर रोक के बाद भी लोगों ने फार्म हाउस बना रखे हैं। यही नहीं कॉलोनाइजरों द्वारा कालोनी भी काटी जा रही है। एसडीएम का कहना है कि डूब क्षेत्र में हुए सभी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वह डूब क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण न करें।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बुलडोजर ऐक्शन जारी

बीत कुछ महीनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जिलों में लगातार बुलडोजर ऐक्शन जारी है। प्रशासन लगातार अवैध कॉलोनियों, फार्महाउस और अवैध कब्जा कर बनाए गए घरों पर बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान बीते कुछ सालों में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले कई जिलों में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में अरबों रुपए की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है। प्रशासन ने बुलडोजर ऐक्शन के बाद चेतावनी दी है कि कार्रवाई के बाद अगर दोबारा निर्माण शुरू किया गया या कब्जा करने की कोशिश की गई तो पुलिसिया कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान कब्जेदारों पर एफआईआर भी करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button