सेना में फर्जी अफसर बताकर कनाडा की महिला से आगरा में रेप…शर्मसार हुई ताज नगरी
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर एक विदेशी महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है. महिला ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है. महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने उससे झूठा प्यार करने का नाटक किया और इसके बाद उसके साथ कई बार रेप किया है. महिला ने आरोपी शख्स के दोस्तों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक महिला एक विदेशी सैलानी है जो कि कनाडा से भारत घूमने के लिए आई थी. महिला जब आगरा पहुंची तो उसकी मुलाकात साहिल शर्मा से हो गई. साहिल ने उसे बताया कि वह सेना में अधिकारी है और इसके बाद वह उसे धोखे से एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. विदेशी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जब महिला को होश आया तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया.
कई बार किया यौन शोषण
महिला ने जब नाराजगी जाहिर की तो शख्स ने मांफी मांगने का नाटक किया और कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है. महिला को उसकी बात पर यकीन हो गया और साहिल ने प्यार करने के नाम पर महिला के साथ कई बार यौन शोषण की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने उससे प्रोफेशन के बारे में पूछा तो शख्स ने फिर उससे झूठ बोल दिया और कहा कि वह खुफिया एजेंसी रॉ में है.
पर्सनल तस्वीरों से किया ब्लैकमेल
कई दिनों तक महिला के साथ रेप करने के बाद जब महिला प्रेग्नेंट हो गई तो उसने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया जिसके बाद आरोपी ने साफ इनकार कर दिया. उसने महिला से कहा कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो उसकी पर्सनल तस्वीरें वायरल कर देगा. महिला की पर्सनल तस्वीरों की मदद से आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल किया और उससे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिल उसके दोस्त आरिफ खान और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.