उत्तर प्रदेश

ट्रक से टकराई कार, दो विदेशी लड़कियों सहित तीन की मौत

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम खरगुआ के पास किलोमीटर संख्या 125 पर शनिवार रात्रि करीब 10:30 बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही किया कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में दो विदेशी लड़कियां शामिल हैं इनमें से एक रूस की व एक अफगानिस्तान की रहने वालीं हैं।

घायलों को उत्तर प्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण कार की ओवरस्पीड माना जा रहा है। कार में चालक संजीव कुमार 40 वर्ष पुत्र राजवीर सिंह निवासी ईए 44/3 तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविंद पुरी नई दिल्ली, देवेंद्र 32 वर्ष पुत्र ईश्वर सिंह निवासी 653 ब्लाक एफ आंबेडकर नगर थाना गोविंदपुरी के साथ क्रिशटीन 20 वर्ष, अतिफा 27 वर्ष, नाज 30 वर्ष, निवासी जंगपुरा थाना लाजपतनगर नई दिल्ली सभी मूल निवासी अफगानिस्तान व कुमारी कैटरीना 22 वर्ष निवासी जंगपुरा थाना लाजपत नगर नई दिल्ली मूल निवासी रूस थे।

Related Articles

Back to top button