उत्तर प्रदेशमेरठ
यति नरसिंहानंद के बयान पर विरोध जारी, जुलूस निकाल कर देश विरोधी नारे लगाने पर आसपा नेता समेत 60 पर मुकदमा
मेरठ। आजाद समाज पार्टी के नेता अनस चौधरी समेत 60 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अनस ने डासना देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडेलश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर साहब को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मेरठ में जुलूस निकाला था। इस दौरान देशविरोधी और धार्मिक भावना भड़काने के नारे लगाए गए थे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दारोगा रजत कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपितों की पुलिस पहचान कर चुकी है। अनस ने असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम पार्टी से महापौर का चुनाव लड़ा था। डेढ़ माह पहले अनस ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली है। वहीं, मुंडाली में लापरवाही बरतने पर दारोगा विजय पाल सिंह और सिपाही कन्हैया लाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।