उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

पुलिस पर पथराव मामले में 88 पर केस दर्ज, 18 आरोपी किए गिरफ्तार

सिकंदराबाद । सिकंदराबाद में शुक्रवार की रात जामा मस्जिद के बाहर पुलिस पर किए गए पथराव के मामले में 18 नामजद और 70 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिना अनुमति प्रदर्शन करने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मामला जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना के शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ किए गए प्रदर्शन का है। यति पर मोहम्मदसाहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। सिकंदराबाद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया था। पुलिस ने नौ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

इसके बाद रात को आठ बजे कुछ लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर पुलिस पर पथराव कर दिया। ये लोग दिन में हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़े जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। इस घटना से इलाके में तनाव बन गया। इसके बाद केस दर्ज कर आरोपियों की धड़पकड़ की गई। एहतियात के तौर पर पुलिस ने धारा 144 लगा दी। कस्बे में पुलिस तैनात कर दी गई है। मेरठ रेंज के आईजी नचिकेत झा ने शुक्रवार की रात एक बजे हालात का जायजा लिया। प्रदर्शन और पथराव के के वीडियो फुटेज मिले हैं। इनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मुकदमों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमे और गिरफ्तारी

बिना अनुमति प्रदर्शन के मामले में मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी परवजे, शान मोहम्मद, हारून, मोहसिन, फरमान, मोहल्ला अंसारियान निवासी वक्कास, आवेश, अरशद, नई बस्ती चौधरीवाड़ा निवासी साकिब के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सभी गिरफ्तार कर लिए गए। इस केस में भारतीय न्याय संहिता की साधारण दंगे, लोगों की जान खतरे में डालने और दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की धाराएं लगाई हैं।

पथराव के मामले में फजलू चौक तालाब के पास निवासी साजिद, सलेमपुर रोड निवासी शाहरूख, जावेद, फैसल, नई बस्ती चौधरीवाड़ा निवासी कासिफ, शेखवाड़ा निवासी रिजवान, जमाईपुरा निवासी अमन उर्फ टोटल, खत्रीवाड़ा निवासी फैजान, इंजमाम, काजीवाड़ा निवासी शहजाद, भीतर कोर्ट निवासी वहीद, इद्रीश, नाजिम, मुकीम, जुबैर, जैद, भूरा, साकिब को नामजद किया गया। 70 आरोपी अज्ञात हैं। साजिद, जावेद, शाहरूख, कासिफ, फैसल, नाजिम, इंजमाम, शहजार को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पुलिस पर हमले और सरकारी काम में बाधा की धाराएं लगाई गई हैं।

हालात सामान्य, बाजारों में दिखी चहल-पहल

शुक्रवार को हुए प्रदर्शन और पुलिस टीम पर पथराव की घटना के बाद शनिवार को दिन भर बाजार में चहल-पहल रही। शनिवार को दिन में बाजार विधिवत रूप से खुला और पुलिस टीम लगातार गश्त करती रही। इसके चलते कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं कर सका। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

अफवाहों पर न दें ध्यान, भ्रामक पोस्ट को न करें शेयर

डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने धर्म गुरुओं के अलावा नगर के अन्य लोगों से अपील की कि अफवाहों पर किसी भी स्थिति में ध्यान न दें। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि भ्रामक पोस्ट को फैलाने वाले पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।

जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

खानपुर। शनिवार को सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को खानपुर में विवादित बयान देने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग एकत्रित हो गए। पूरे बाजार में प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

बुलंदशहर। यति नरसिंहानंद के खिलाफ दूसरे दिन भी मुस्लिम संगठनों का गुस्सा फूटा। जिले में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए। लोग यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कई जगह लोगों ने बैठक करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

गुलावठी में पुतला फूंकने की सूचना पर दौड़ी पुलिस : यति नरसिंहानंद का पुतला फूंकने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस दौड़ते हुए मोहल्ला पीरखां पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया। कुछ समय बाद लोगों ने विरोध करते हुए थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सलमान उम्मेद प्रधान ने कहा कि यति नरसिंहानंद ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

शिकारपुर में कोतवाली में किया प्रदर्शन : शिकारपुर। शहर काजी मुफ्ती आरिफ, मौलाना अकील और मौलाना मारूफ ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी निंदनीय और शर्मनाक है। मौके पर मौलाना मारूफ, मुफ्ती ताल्हा, आस मोहम्मद गाजी, मुमताज हैदर उपस्थित रहे।

हापुड़ में नरिसिंहानंद का पुतला फूंकने का प्रयास : हापुड़। पेगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने से नाराज आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बबलू गुर्जर के नेतृत्व में बुलंदशहर रोड पर डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का पुतला फूंकने का प्रयास किया।

गाजियाबाद में सड़क पर उतरे लोग

गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शनिवार को भी लोगों में रोष रहा। कुछ संगठन व लोगों ने पुलिस ऑफिस व कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वहीं, कैलाभट्टा में लोगों ने प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने तो हलका बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा गया। वहीं, माहौल बिगाड़ने के मामले में वीडियो जारी करने पर तीन मुकदमे और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ऑफिस में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता व मुस्लिम समाज के लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तार करने की मांग की। काफी देर तक नारेबाजी करते हुए उन्होंने प्रदर्शन कर पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संवाद

टिप्पणी के विरोध में लोगों ने दिया ज्ञापन

खुर्जा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में जामा मस्जिद में शनिवार को जमियत उलेमा हिंद कमेटी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुफ्ती मुमताज अली कासमी ने कहा कि यति नरसिंहानंद ने हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की है। एसडीएम दुर्गेश सिंह से वार्ता करने के बाद उन्हें राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन दिया। संवाद

खुर्जा में जमीयत ने सौंपा ज्ञापन

खुर्जा। जामा मस्जिद में शनिवार को जमियत उलेमा हिंद कमेटी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुफ्ती मुमताज अली कासमी ने कहा कि यति नरसिम्हानंद ने हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की है। उन्होंने एसडीएम दुर्गेश सिंह से वार्ता करने के बाद उन्हें राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन दिया। संवाद

Related Articles

Back to top button