उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के चलते सरकारी दफ्तरों के समय में परिवर्तन

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के खुलने व बंद होने का समय शुक्रवार से बदल गया। इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पत्र जारी किया है। उन्होंने संबंधित विभागों के अफसरों व कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

ग्रेप-4 लागू होने के बाद बदला समय

एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से ग्रेप-4 लागू किया गया है। इसके चलते जिलाधिकारी ने कुछ सरकारी कार्यालयों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया है। उनकी तरफ से जारी पत्र में फिलहाल जिले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायताें के ही खुलने व बंद होने का समय बदला गया है।

अब ये रहेगा पालिका और पंचायतों के खुलने का समय

इसके तहत अब पालिका व पंचायतों के दफ्तर सुबह 10 बजे से 5 बजे के स्थान पर 8.30 बजे खुलेंगे और शाम को 4.30 बजे बंद होंगे।

वहीं, चारों प्राधिकरण के खुलने व बंद होने का समय पूर्ववत यानी सुबह 9 से शाम छह बजे तक रहेगा। इसी तरह राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अन्य सभी कार्यालय भी पूर्व निर्धारित समय यानी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुलेंगे।

बता दें कि जिले में बदला समय नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत बिलासपुर, रबूपुरा, जेवर, दनकौर व जहांगीरपुर कार्यालय में शुक्रवार से लागू कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button