उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

बुलंदशहर में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.50 लाख की ठगी

बुलंदशहर: नगर क्षेत्र के एक युवक से उसके परिचित ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। नौकरी न लगने पर युवक ने रुपए वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित युवक ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला राधानगर निवासी राहुल पुत्र प्रमोद देशवाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि जनवरी 2023 में रेलवे भर्ती की तैयारी के दौरान उसके दोस्त ने उसकी मुलाकात गाजियाबाद के एक व्यक्ति से कराई थी। उस व्यक्ति ने रेलवे में जान-पहचान की बात कहते हुए उसकी संविदा पर नौकरी लगवाने का दावा किया। इसकी एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड की गई। उसे बताया गया कि दो साल तक संविदा पर कार्य करने के बाद उसे स्थायी कर दिया जाएगा। पीड़ित के अनुसार बेरोजगार होने के कारण आरोपी की बातो में आकर उसने 27 मई 2023 को अपने दो परिचितों के सामने आरोपी व्यक्ति को 2.50 लाख रुपये नगद और एक लाख रुपये चैक के माध्यम से दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उसस कुछ कागजातों पर दस्तखत भी कराए और जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी होने का आश्वासन दिया। कई माह तक नौकरी न लगने पर पीड़ित ने आरोपी से रुपयों का तकादा किया तो वह टाल-मटोल करता रहा। अब रुपये वापस मांगने पर आरोपी द्वारा जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button