उत्तराखण्डदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी ने किसान की समस्या का किया समाधान, खेत में लगवाया बिजली का खंभा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उनसे मिलने पहुुंचे हरिद्वार जिले के मंगलौर से आए किसानों की समस्या का तत्काल समाधान किया। किसानों ने खेतों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के लिए बिजली का खंभा लगाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने समस्या के समाधान को तेजी से कार्यवाही के निर्देश का तुरंत असर हुआ और विभाग ने खेत में बिजली का खंभा लगा दिया।

मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में शुक्रवार जनता मिलन कार्यक्रम में मंगलौर से आए किसानों ने मुख्यमंत्री धामी को अपनी समस्याएं बताईं। सीएम धामी को उदलहेड़ी निवासी किसान संजय सिंह ने बताया कि मंगलौर बिजलीघर से उसने अपने खेत में ट्यूबवैल से सिंचाई के लिए पिछले चार महीने से कनेक्शन लिया हुआ है।

Related Articles

Back to top button