उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में पहली बार नवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, सीएम योगी ने की घोषणा

लखनऊ। नवमी के अवसर पर गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग पर नवमी के अवसर पर 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की घोषणा की है। यह पहला अवसर है जब नवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य विभागों में गुरुवार को छुट्टी रहेगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिले के विख्यात ‘आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ’ मंदिर में माँ भगवती के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘श्री पाटेश्वरी देव्यै नमः ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर आज जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित ‘आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ’ में माँ भगवती के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगद्धात्री माँ जगदम्बा से प्रार्थना है कि अपना आशीर्वाद सम्पूर्ण जगत पर बनाए रखें’।

Related Articles

Back to top button