उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

साथ चलो वरना…तमंचे की नोंक पर नोएडा में रेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा आरोपी

नोएडा। बुलंदशहर की युवती से सेक्टर 80 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी ने गन प्वाइंट पर दुष्कर्म किया और वीडियाे बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। स्वजन और जानकारों को वीडियो भेजने और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। युवती ने बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी का पता लगा रही है।

पुलिस के मुताबिक, युवती बिसरख थाना क्षेत्र में रहकर सेक्टर 80 स्थित एक कंपनी में काम करती थी। कंपनी में ही बुलंदशहर के ही रहने वाले युवक भी जान पहचान हो गई। सहकर्मी नोएडा के सोरखा में अपनी बहन के पास रहता है। आरोप है कि करीब एक माह पहले सहकर्मी किसी काम के बहाने उसे अपने साथ ले जाने लगा।

चुपके से मोबाइल में वीडियो बना लिया

आरोपी ने रास्ते में युवती की कनपटी पर गन लगा दी और जान से मारने की धमकी देकर सोरखा में एक कमरे में ले गया। वहां डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपित ने योजना बनाकर चुपके से मोबाइल में वीडियो बना लिया। पीड़िता ने स्वजन को बताने को कहा तो आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

युवती बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाने पहुंची

पीड़िता ने आरोपित का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया और वाट्सऐप पर भी ब्लॉक कर दिया। पिछले दिनों दिनों से आरोपित अन्य किसी नंबर से मैसेज कर रहा है और वीडियो भी भेजी। आरोपित मिलने का दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर आरोपित वीडियो युवती की बहन को भेजकर बदनाम करने की धमकी दे रहा। लोकलाज के भय से डरकर युवती बृहस्पतिवार को साइबर क्राइम थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

साक्ष्य के रूप में दी ऑडियो रिकॉर्डिंग

पीड़िता ने साक्ष्य के रूप में आरोपित के एक ओडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को सुनाई। आडियो में आरोपित गन को लेकर कह रहा है कि वह लोड नहीं थी। केवल डराने के लिए दिखाई थी। साथ ही आरोपित युवती को कई बाते बोलकर शर्मिंदा भी कर रहा है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने बताया कि मामला सेक्टर 113 थाना क्षेत्र से संबंधित है। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button