उत्तर प्रदेश

दीवाली-छठ पूजा में घर आने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, यहां खाली चल रहीं पूजा स्पेशल; जल्‍दी करें बुक

गोरखपुर। त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। पूजा स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त सीटें और बर्थें खाली हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री स्पेशल ट्रेनों में टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं। 29 अक्टूबर की शाम तक दर्जनों पूजा स्पेशल ट्रेनों में पर्याप्त सीटें और बर्थें खाली हैं।
जानकारों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों में सामान्य से अधिक किराया और लेटलतीफी के चलते यात्रियों का रुझान नियमित ट्रेनों की तरफ अधिक है। स्थिति यह है कि नियमित ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बच रही। जबकि, यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भी स्पेशल ट्रेनें खाली चल रही हैं।
  • वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 बर्थ।
  • 16 नवंबर को 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 127 बर्थ।
  • 01 नवंबर को 05634 गोरखपुर-नारंगी स्पेशल के शयनयान श्रेणी में 347 बर्थ।
  • 08 नवंबर को 05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 307 बर्थ।
  • 15 नवंबर को 05634 गोरखपुर-नारंगी स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 40 एवं शयनयान श्रेणी में 516 बर्थ।
  • 06 नवंबर को 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के शयनयान श्रेणी में 486 बर्थ।
  • 20 नवंबर को 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 03 एवं शयनयान श्रेणी में 364 बर्थ।

Related Articles

Back to top button