चंडीगढ़। हरियाणा में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस हाईकमान ने टिकट आवंटन से लेकर चुनाव लडने तक फ्री हेंड रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को दिल्ली में तलब कर जवाब मांगा है।
तीनों नेताओं को बृहस्पतिवार को दिल्ली में बुलाया गया लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा। दीपक बाबरिया खराब स्वास्थ्य के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उदयभान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते हाईकमान के बुलावे पर नहीं पहुंचे।