मेवात (नूह)हरियाणा
कांग्रेस के मामन खान की बड़ी जीत, करीब एक लाख वोटों से BJP प्रत्याशी को हराया
मेवात। फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने प्रचंड जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को 98441 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 20 राउंड की गिनती के बाद मामन खान को 130497 वोट मिले। वहीं, भाजपा के नसीम अहमद को 32056 मत मिले हैं। इसके अलावा इनेलो प्रत्याशी मोहम्मद हबीब को 15638 वोट मिले हैं।