उत्तर प्रदेशरायबरेली

यूपी के रायबरेली में हुई नाकाम, ट्रेन को ड‍िरेल करने की साज‍िश, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा

रायबरेली। खीरों मार्ग स्थित रघुराज सिंह स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की देर शाम एक डंपर रेलवे ट्रैक पर ही मिट्टी डाल कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गंगा एक्सप्रेस-वे में मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर ने ट्रैक पर मिट्टी डाली और खीरों की तरफ भाग निकला। ठीक उसी समय रायबरेली से रघुराज सिंह आ रही शटल ट्रेन संख्या 04251 आ रही थी। लाइन पर मिट्टी का ढेर पड़ा देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझ बूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

इसके बाद चालक ने मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। लोको पायलट संजीव कुमार व को-पायलट सौरभ सिंह ने कड़ी मेहनत में बाद ट्रैक से मिट्टी हटाई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही, जिससे यात्रियों व क्रासिंग से आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। जिसके बाद धीमी गति से ट्रेन निकाली गई।

Related Articles

Back to top button