उत्तर प्रदेशबुलंदशहर
बुलंदशहर जिले के रहने वाले सिपाही सतीश की हमीरपुर जिले में हार्ट अटैक से मौत
हमीरपुर जिले के ऊर्जा नगर थाने में तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को सिपाही का शव गांव में पहुंचेगा। सिपाही सतीश बुलंदशहर जिले के बीबीनगर का रहने वाला थे।
बीबीनगर के गांव ढकोली निवासी सतीश (42) पुलिस विभाग में सिपाही के तौर पर तैनात थे। वर्तमान में वह ऊर्जा निगम के थाने में तैनात थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
सतीश कुमार की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। उनके परिजन शनिवार को ही हमीरपुर जिले के लिए रवाना हो गए। अब रविवार को शव उनके गांव ढकोली पहुंचेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल सतीश कुमार के घर लोगों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है।