उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

नोएडाः आज सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माणाधीन साइट पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब साइट पर काम कर रही एक क्रेन में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तरफी मच गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने कडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, न कोई घायल हुआ है.
सीएफओ का कहना है कि आग लगने की जानकारी डायल 101 पर दी गई थी. फायर की दो यूनिट मौके पर भेजी गई थी, लेकिन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग: उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, न कोई घायल हुआ है. जेवर थाना पुलिस के प्रभारी ने बताया कि अगर इस मामले में कोई शिकायत दी जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया है. आगे से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

मामले की जांच जारी: चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे का कहना है कि समय के अंदर आग बुझा ली गई, जिसके चलते आग फैल नहीं पाई है. क्रेन में प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत हो रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है. राहत की बात है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आपको बता दें की जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जहां से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू होने वाली हैं. वहीँ काम तेजी से चल रहा है.

Related Articles

Back to top button