उत्तर प्रदेशबुलंदशहर
बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी दुर्दांत अपराधी राजेश ढेर
बुलंदशहर: बुलंदशहर में दुर्दांत अपराधी राजेश ढेर हो चुका है. एनकाउंटर में मार गिराया गया दुर्दांत अपराधी राजेश पर डेढ़ लाख का इनाम था. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान आहार थाना प्रभारी वाई डी शर्मा और एसओजी का एक सिपाही घायल हुआ है. देहात थाना क्षेत्र में स्वाट टीम, एसओजी और आहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
50 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे
राजेश पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास समेत 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज बताये जा रहे हैं. राजेश पर बुलंदशहर से एक और अलीगढ़ से पचास हजार का इनाम था. बुलंदशहर में आहार, अनूपशहर, डिबाई समेत कई थानों से राजेश वांछित था. मुखबिर की सूचना पर सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी की अगवाई में ऑपरेशन चलाया गया.