उत्तर प्रदेश
बेटियाें ने संभाली तीन थानों की कमान; चेकिंग कराई और लिखाए मुकदमे
आगरा। नवरात्रि के नवें दिन पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों की कमान छात्राओं के हाथ में रही। तीनों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया। थाने में बैठकर शिकायतें सुनीं। रोड पर चेकिंग कराई और शिकायतों पर मुकदमे भी दर्ज कराए। उनकी कार्यशैली को देखकर पीड़ित खुश हुए।
वहीं पुलिस अधिकारी भी छात्राओं के सेवा भाव को देखकर प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। एसीपी डॉक्टर सुकन्या शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली सर्किल के तीनों थानों का एक दिन का प्रभार मेधावी छात्राओं को देकर नारी शक्ति को सम्मानित किया गया