उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

बुलंदशहर स‍िलेंडर ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या हुई छह, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शटरिंग का कारोबार करने वाले रियाजुद्दीन के घर में अचानक सिलेंडर फट गया. इस हादसे में तीन महिलाओं सहित अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसडीएम सीओ और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव में जुटी हैं. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. हादसा सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुआ.

बुलंदशहर हादसे पर डीएम सीपी सिंह ने जानकारी दी है कि शटरिंग का काम करने वाले रियाजुद्दीन का घर सिलेंडर फटने से जमींदोज हो गया. बताया जा रहा है कि परिवार में 17 से 18 लोग रह रहे हैं, जिनमें से आठ घायलों को अस्पताल भेजा गया है.

बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रात करीब 8:30-9 बजे के बीच आशापुरी कॉलोनी के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. घर में 18-19 लोग थे, यहां से 8 लोगों को बचाया गया, जिनकी हालत काफी गंभीर थी. फायर ब्रिगेड की टीम, पुलिस विभाग की टीम, नगर निगम की टीम, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ की टीम मौके पर है. मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस-प्रशासन को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

कैसे फटा सिलेंडर, घटना की जांच शुरू

हादसे के बाद पहले डीएम सीपी सिंह ने 5 लोगों की की मौत पुष्टि कर दी थी. एक शख्स की हालत गंभीर थी. हालांकि, बाद में बताया गया कि मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. वहीं, अभी घटना को लेकर यह जांच की जा रही है कि यह रसोई गैस सिलेंडर था या ऑक्सीजन सिलेंडर था. मौके पर NDRF की टीम, नगर पालिका की टीम और प्रशासन की टीम मौजूद है.

लखनऊ में भी हो चुका है सिलेंडर ब्लास्ट

बता दें कि कुछ महीने पहले राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) की घटना सामने आई थी. यहां कुछ लोग चाय बना रहे थे, उसी दौरान सिलेंडर फट गया और आसपास बैठे लोग जान बचाकर भागे थे. सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) होने के बाद कुछ लोगों ने सामने वाले घर में नल में लगी पाइप के जरिए पानी खोलकर आग बुझाने की कोशिश की थी. इसी बीच एक शख्स ने पानी भरी बाल्टी को उठाकर सिलेंडर के ऊपर फेंक दिया था. इससे आग बुझ गई थी और बड़ा हादसा टल गया.

Related Articles

Back to top button