उत्तर प्रदेश
ट्रैक के प्वाइंट से लेकर मालगाड़ी के पहियों में मिली खामी, वृंदावन Goods Train हादसे की रिपोर्ट आई सामने
आगरा। वृंदावन स्टेशन रोड के पास 18 सितंबर की रात 8.16 बजे बेपटरी हुई एक मालगाड़ी की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। ट्रैक के प्वाइंट से लेकर मालगाड़ी के पहियों में खामी मिली है। एक के बाद एक 26 वैगन पटरी से उतर गए।
वैगन नंबर दो और तीन पटरी से क्यों नहीं उतरे, इसकी अलग से जांच की जा रही है। इस घटना से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे को तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।