उत्तर प्रदेश

डेंगू पॉजिटिव मिला, अब 11 हुई संख्या

वायरल बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अब मऊखेड़ा निवासी युवक की रिपोर्ट एनएस-1 किट से डेंगू पॉजिटिव मिला है। अब डेंगू के 11 केस हो गए हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है। मऊखेड़ा निवासी 22 वर्षीय कासिफ पिछले कई दिनों से बुखार आने पर गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचा। जहां ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लिया। डॉक्टर ने बुखार होने पर डेंगू की जांच करने की सलाह दी। इसके बाद कासिफ जांच करने के लिए पैथोलॉजी लैब पहुंचा। जहां एनएस-1 किट से जांच की गई। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रमित कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे मौसम में सभी विशेष सावधानी बरतें।

Related Articles

Back to top button