फरीदाबादहरियाणा

धनतेरस पर हुआ बंपर कारोबार, अब दीपोत्सव और भैयादूज का है इंतजार

फरीदाबाद। धनतेरस पर शहर के विभिन्न बाजारों में बंपर कारोबार हुआ। इस बार सराफा बाजार में खूब रौनक देखने को मिली। सोने व चांदी के दाम बढ़ने के बाद भी सराफा बाजार की चमक कायम रही। धनतेरस पर बर्तन तथा आभूषणों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।
लोगों ने सोने-चांदी के आभूषणों के साथ दीपावली पर पूजन के लिए गणेश और लक्ष्मी की मूर्तिंयां खरीदीं। 10 ग्राम चांदी का सिक्का 1300 रुपये में बिका। शहर में 500 से अधिक सराफा की छोटी-बड़ी लगभग 500 दुकानें हैं। बड़ी संख्या में सोने-चांदी के आभूषणों के शोरूम भी हैं। धनतेरस पर
यहां लगभग 200 करोड़ का कारोबार हुआ। लग्जरी कारों की बिक्री की बात करें तो जिले में 400 कारों की बिक्री से 30 करोड़ का कारोबार हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टाटा मोटर्स के डीलर आटो विकास के सेल्स मैनेजर अमित भारद्वाज ने बताया कि उनके यहां तीन रोड़ रुपये की 65 लग्जरी कारों की बिक्री हुई है।
अब दीवाली पर भी खूब बिक्री की उम्मीद है। विपुल मोटर्स के सेल्स मैनेजर प्रशांत ने बताया कि उनके यहां अलग-अलग माडल की 50 कारें बिकी हैं। इनकी कीमत लगभग 3.25 करोड़ है।

बर्तनों की खूब बिक्री हुई

धनतेरस पर बर्तनों की खूब बिक्री हुई। मार्केट नंबर एक, दो, तीन, पांच के अलावा सेक्टर एरिया के साथ ही बल्लभगढ़ के बाजारों में खूब खरीदारी हुई।
धनतेरस पर मैंने चांदी के बर्तन और मूर्तियों की खरीदारी की है। लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने के साथ ही कुबेर देवता की मूर्ति भी खरीदी है

खूब बिके गिफ्ट आइटम भी

धनतेरस पर बाजार में स्टील के बर्तनों के साथ ही गिफ्ट आइटम की भी खूब बिक्री हुई । एनआइटी बस स्टैंड के नजदीक तथा रोज गार्डन के आगे गिफ्ट आइटम का बाजार लगा था। दुकानदार सन्नी ने बजाया कि दीवाली पर भी अच्छा कारोबार होने की
उम्मीद है। इसी तरह एक नंबर मार्केट में सजी गिफ्ट की दुकानों पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी। दुकानदारों को इस बार धनतेरस के बाद अब दीवाली और भैयादूज पर तीन दिनों में लगभग 600 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।

  • 1300 रुपये-10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत।
  • 500 सराफा बाजार में सोने-चांदी की छोटे-बड़ी दुकानें।
  • 200 करोड़-सोने-चांदी का कारोबार।
  • 30 करोड़-400 लग्जरी कारों की बिक्री।
  • 500 दुकानों पर हुई 200 करोड़ की खरीदारी।

जिले में सोने-चांदी के आभूषणों की लगभग 500 दुकानें हैं। धनतेरस पर किसी दुकान का 30-40 लाख तो किसी का कारोबार 50 लाख रुपये से अधिक रहा है। ऐसे में औसत कारोबार 40 लाख भी हो तो कारोबार 200 करोड़ रुपये बनता है। ज्वैलर प्रदीप कपूर कहते हैं कि दीवाली पर भी सोने-चांदी की मांग रहेगी।

Related Articles

Back to top button