लाइफस्टाइल

कॉपीराइट केस में नयनतारा के खिलाफ कोर्ट पहुंचे धनुष, अब एक्ट्रेस को देना होगा जवाब

एक्ट्रेस नयनतारा के साथ चल रहे कॉपीराइट विवाद में नोटिस देने के बाद एक्टर-फिल्ममेकर धनुष ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। धनुष के राजा वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा, उनके पति और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन, उनकी कम्पनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में सिविल केस दायर किया है। अगली सुनवाई में नयनतारा को नोटिस का जवाब देना होगा। धनुष का कहना है कि नयनतारा की जिंदगी की कहानी में ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में बिना परमिशन उनकी तमिल फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के विजुअल्स यूज किए हैं। यह डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर को नयनतारा के 40वें जन्मदिन पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है।

कोर्ट ने मांगा जवाब

धनुष की कंपनी ने हाई कोर्ट में अर्जी देकर, लॉस गैटोस प्रॉडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की भी अनुमति मांगी। लॉस गैटोस के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भारत में कंटेंट में निवेश करता है। लॉस गैटोस मुंबई बेस्ड कंपनी है, इसलिए धनुष ने अदालत से मुकदमा दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी। मद्रास होई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और लॉस गैटोस के खिलाफ मुकदमे की अनुमति दे दी। कोर्ट का कहना था कि इस मामले में कार्रवाई के अधिकांश कारण हमारे अधिकार क्षेत्र में पैदा हुए हैं। नयनतारा को अगली सुनवाई में नोटिस का जवाब देना होगा।

विवाद क्या है?

डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ भले ही 18 नवंबर को रिलीज हुई, लेकिन इसको लेकर विवाद ट्रेलर जारी होने के बाद ही हो गया था। इस फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस किया था और विग्नेश शिवा ने डायरेक्ट किया था। धनुष की ओर से 10 करोड़ का नोटिस मिलने के बाद नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तीन पन्ने के ओपन लेटर में लिखा था कि 2015 की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ की फुटेज के लिए दो सालों तक हमने संघर्ष किया लेकिन आपने कई बार अनुरोध करने के बावजूद इस फिल्म के गानों, विजुअल्स और यहां तक ​​कि तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।नयनतारा ने आगे लिखा कि इसके बाद हमने आखिरकार हार मानकर फिर से एडिट करने और रिलीज करने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने कहा था कि धनुष के नोटिस का हम कानूनी रूप से जवाब देंगे।

9 साल पहले हुई थी इस अनबन की शुरुआत

फिल्म ‘नानुम राउडी धान’की शूटिंग के दौरान ही नयनतारा और विग्नेश को प्यार हुआ था। दोनों ने 9 जून 2022 को शादी की थी। धनुष फिल्म की ऑनगोइंग प्रोसेस से खुश नहीं थे। ऐसे में नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने उन्हें कन्विंस किया और इस बात का यकीन दिलाया कि ये फिल्म अच्छी चलेगी। नयनतारा और विग्नेश की बात मानकर धनुष ने फिल्म बनाई और रिलीज भी की। फिल्म हिट तो हुई, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की वजह से धनुष को काफी नुकसान झेलना पड़ा। ऐसे में वह नयनतारा से खफा हो गए और इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया।

Related Articles

Back to top button