एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस पर सामूहिक व्रत प्रसाद वितरण
बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन व एमएलसी सभापति, वित्तीय एवं प्रशा० विलम्ब समिति सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने आज अपने जानकीपुरम आवास पर नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नवरात्रि सामूहिक व्रत प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह , राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, श्री कौशल किशोर ( पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री), संसद बृजलाल, चिन्मय मिशन लखनऊ के महंत कौशिक चैतन्य जी, पूर्व एडनिशनल कमिश्नर अशोक सिंह, टीसीएस ज़ोनल हेड अजय सिंह जी, नीरज सिंह बीजेपी (युवा नेता), योगेश शुक्ल (विधायक बीकेटी), विजय बहादुर पाठक (एमएलसी), संतोष सिंह (एमएलसी), संजय राय(प्रदेश महामंत्री),ज्ञान तिवारी (विधायक), लोकभारती राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र जी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर पवन सिंह चौहान एवं पीयूष सिंह चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आगमन पर आभार प्रकट किया।