उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

गाजियाबाद की सोसायटी में 19वीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की मौत

साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की साया जेनिथ सोसायटी में सोमवार को 69 वर्षीय बुजुर्ग की 19वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। रिश्तेदारों का दावा है कि वह मानसिक रूप से बीमार थे। साया जेनिथ में अपने ममेरे भाई के घर आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरिनगर दिल्ली के हेमंत ममतानी शनिवार को साया जेनिथ सोसायटी में अपने ममेरे भाई ललित कुमार के घर आए थे। ललित कुमार 19वीं मंजिल पर रहते हैं। सोमवार को सभी लोग फ्लैट में अपने कमरे में थे। इस दौरान हेमंत बालकनी में टहल रहे थे। वहीं सोसायटी परिसर में भी लोग टहल रहे थे। तभी नीचे लोगों को प्रथम तल के टिन शेड पर उनके गिरने की आवाज आई।

Related Articles

Back to top button