देश

एलन मस्क का नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर के करीब! जेफ बेजोस-जुकरबर्ग से भी ज्यादा

अभी कुछ दिन पहले ही एलन मस्‍क की दौलत में तगड़ा इजाफा हुआ था और उनकी कुल नेटवर्थ 400 अरब डॉलर के पार चली गई थी, जिसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया था. अब एक बार फिर एलन मस्‍क एक बड़े रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं. एलन मस्‍क की दौलत जल्‍द ही बढ़कर 500 अरब डॉलर हो सकती है. ब्‍लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्‍स के मुताबिक, अभी एलन मस्‍क की नेटवर्थ 474 अरब डॉलर हो चुकी है. एक दिन में इनकी संपत्ति 19.2 अरब डॉलर बढ़ी थी.

एक साल के दौरान एलन मस्‍क की दौलत में इजाफा कमाल का हुआ है. उन्‍होंने सिर्फ एक साल के दौरान ही 245 अरब डॉलर की कमाई की है. उनकी कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी की वजह से उन्‍हें एक साल के दौरान इतनी तगड़ी कमाई हुई है.

दूसरे नंबर पर ये अरबपति 

दुनिया में एलन मस्क अभी सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं, जिसके बाद जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल दौलत 251 अरब डॉलर है और इस साल इन्‍होंने 74.5 अरब डॉलर जोड़े हैं. मार्क जुकरबर्ग तीसरे नंबर पर आते हैं, जिनकी दौलत इस साल अबतक 92.6 अरब डॉलर बढ़ी है और इनकी नेटवर्थ 221 अरब डॉलर है. यह मस्क की इस साल की कमाई से भी कम है.

मस्‍क की दौलत में क्‍यों आया इतना उछाल?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को एलन मस्‍क ने खुलकर सपोर्ट किया था. जब ट्रंप ने जीत दर्ज की तो इनकी कंपन‍ियों के शेयरों में तगड़ी उछाल देखने को मिली. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार 5 नवंबर 2024 को एलन मस्क की दौलत 264 अरब डॉलर थी. करीब 40 दिन में ही मस्क की दौलत 210 अरब डॉलर उछल गई. इस साल इनकी दौलत में 107.1% का उछाल आया है.

कहां से मिल रहा एलन मस्‍क को इतना पैसा?

मस्क टेस्ला के लगभग 13% के मालिक हैं. इसके शेयर रॉकेट की तरह भाग रहे हैं. एक महीने में 36 पर्सेंट से अधिक उड़ान भर चुके हैं. जिस कारण इनकी दौलत में भी इजाफा देखने को मिला है. मस्क स्पेसएक्स के लगभग 42% के मालिक हैं. यह कंपनी भी कमाल कर रही है. इसके अलावा उनका एक्स कॉर्प के लगभग 79% हिस्से का स्वामित्व होने का भी अनुमान है.

Related Articles

Back to top button