डिबाई में लगा रोजगार मेला, 317 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

डिबाई। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेंटर की ओर से शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें निजी कंपनियों ने 514 युवाओं का साक्षात्कार लेकर 317 का चयन किया। सभी चयनित युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
रोजगार मेले का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक के प्रतिनिधि केशरी सिंह ने किया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और आईटीआई उत्तीर्ण 514 युवा शामिल हुए। मेेले में 12 निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया। इसके बाद 317 युवाओं का चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। अब सभी चयनित युवा संबंधित कंपनी में जाकर आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। बताया कि इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक प्यारे लाल वर्मा और प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद राजपूत समेत विभाग व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।