उत्तराखण्डबागेश्वर
उत्तराखंड में शुरू हुआ अतिक्रमण मुक्त अभियान, 52 लोगों को जारी किए गए नोटिस
कपकोट। भराड़ी बाजार नेशनल हाईवे पर बसा हुआ है। दोनों तरफ दुकानें हैं। जिसके कारण जाम की स्थिति बनती है। दैनिक जागरण ने बाजार को सुव्यवस्थित बनाने के लिए अभियान चलाया। शुक्रवार को भराड़ी बाजार में अतिक्रमण से पर्यटन परेशान शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। शनिवार को समाचार का असर हुआ।
उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत, राजस्व तथा पुलिस की टीम बाजार में उतरी। अतिक्रमणकारियों के एक दर्जन से अधिक चालान काटे। फड़ आदि हटाए। 52 लोगों को नोटिस जारी किए। भराड़ी बाजार 1952 में बसी। यहां दुकान तथा घर बनने के बाद सड़क लगतार संकरी होने लगी।