उत्तर प्रदेशबरेली
बना दिया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जनसेवा केंद्र संचालक ने, बार कोड स्कैन करने पर पकड़ा फर्जीवाड़ा
शाहजहांपुर। विद्यालय में प्रवेश के लिए बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में ग्रामीण फर्जीवाड़े का शिकार हो गया। जनसेवा केंद्र संचालक ने फर्जीवाड़ा करते ईओ के फर्जी साइन से प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया। बार कोड स्कैन पर मामला पकड़ में आया तो ईओ ने तहरीर दी।अल्हागंज के बेला खेड़ा निवासी स्वामी दयाल गत सप्ताह अपने बेटे पंकज का प्रवेश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय की कक्षा एक में करवाने गए थे।
300 रुपये में बना दिया प्रमाण पत्र
वहां प्रधानाध्यापक ने आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र मांगा। स्वामीदयाल को नगर के जनसेवा केंद्र संचालक अमरीश कुमार ने तीन सौ रुपये में प्रमाण पत्र बनवाने का झांसा दिया। तीन दिन में प्रमाण पत्र भी दे दिया। जब वह बच्चे का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे तो प्रमाण पत्र के बार कोड को स्कैन करने पर पता चला कि वह फर्जी है।