बुलंदशहर में खाद के लिए परेशान किसान,
औरंगाबाद/खानपुर। जिले में खाद की कमी इस कदर है कि किसानों को सुबह चार बजे से लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। बुधवार को परेशान किसानों ने नारेबाजी करते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
बुधवार को औरंगाबाद स्थित इफको सेंटर और रतनपुर की सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए किसान तड़के चार बजे ही पहुंचने शुरू हो गए। किसानों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचीं और खाद के लिए लाइन लगाई। सुबह करीब नौ बजे सेंटर और समिति का कार्यालय खोला गया और खाद वितरण शुरू किया। दोपहर तक खाद खत्म हो गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में किसानों को मायूसी हाथ लगी।
परेशान किसानों ने सेंटर पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा पर्याप्त खाद की सप्लाई नहीं कराई जा रही है, जिसके चलते किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए देरी हो रही है। परेशान किसान बार-बार खाद सप्लाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं, खानपुर के ढकरौली, पाली, सीकरी, मानिया टिकरी निवासी किसान नगला मायापुर व ढकरौली प्याऊ पर पहुंचे और खाद उपलब्ध कराने की मांग की। आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी खाद को ब्लैक करने में लगे हुए हैं, जिसके चलते किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। बाजार में नकली डीएपी के कारण किसान खरीद नहीं पा रहा है। किसानों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की।