‘तुमको काजू, पिस्ता खूब खिलाए…एक वोट नहीं मिला’, मुस्लिम फरियादी से बोले MLA
बुलंदशहर: विधायक के पास राशन डीलर की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत पर सिफारिश करने से नेताजी ने इनकार कर दिया। भाजपा विधायक ने स्पष्ट कहा कि उनके गांव से वोट नहीं मिली है, जिसके चलते वह सिफारिश नहीं कर पाएंगे। विधायक का जबाव सुनकर शिकायत लेकर पहुंचे युवा हताश होकर वापस लौट आए। शिकायत सुनने के दौरान विधायक ने खुद की फेसबुक आईडी से लाइव किया।
विधायक ने खुद लाइव किया वीडियो
सरकार भले ही सभी लोगों को साथ लेकर चलने का दावा कर रही है, लेकिन सदर विधायक केवल उन्हीं की मदद करते हैं, जिन्होंने उन्हें वोट दिया है। दरअसल विधानसभा क्षेत्र निवासी कुछ युवक एक राशन डीलर के खिलाफ शिकायत लेकर सदर भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के पास पहुंचे थे। विधायक प्रदीप चौधरी ने शिकायत सुनने के दौरान फेसबुक आईडी से लाइव किया।
राशन डीलर कर रहे धांधली
शिकायतकर्ता युवाओं ने विधायक को बताया कि राशन डीलर द्वारा बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है और गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है। इस पर विधायक ने युवाओं से पूछा है कि राशन डीलर का नाम क्या है और किस-किसके खिलाफ शिकायत करनी है। इस पर युवाओं ने फजलू और मारुति के खिलाफ शिकायत करने की बात कही।
खूब बादाम-काजू खाए पर वोट नहीं दी मुझे
विधायक ने कहा कि क्षेत्र से उन्हें वोट नहीं दी मिली थी। लोगों ने खूब काजू-बादाम खाए, लेकिन वोट नहीं दी। जिसके चलते वह कोई मदद नहीं कर पाएंगे। विधायक ने कहा कि वह गलत इंसान नहीं हैं, लेकिन वह राशन डीलर की शिकायत पर सिफारिश नहीं कर पाएंगे। विधायक के तीखे जबाव के कारण न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचे युवाओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। इसके अलावा एक व्यक्ति अपने परिवार में शादी का निमंत्रण देने के लिए विधायक के पास पहुंचा। विधायक ने कार्यक्रम स्थान और तारीख की जानकारी ली। बाद में विधायक ने संबंधित से विधानसभा क्षेत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह दूसरी विधानसभा क्षेत्र के हैं। इस पर विधायक ने कार्यक्रम में आने से साफ इनकार कर दिया।
पेंशन की रुकी किश्त तो पूछा किसे दी वोट
दरअसल एक बुजुर्ग विधायक प्रदीप चौधरी के पास पेंशन की किश्त रुकने और दोबारा से किश्त जारी कराने की मांग को लेकर पहुंचे थे। विधायक ने पहले बुजुर्ग से पूछा कि उन्होंने वोट अलीम को दी थी या उन्हें। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें ही वोट दिया था, लेकिन विधायक बोले कि वोट नहीं दिया था। हालांकि बाद में विधायक ने कहा कि जिस योजना के तहत उन्हें पेँशन मिल रही थी, वह बंद हो चुकी है। ऐसे में नई योजना के लिए आवेदन करना होगा।
मैंने जो कहा है, वह ठीक कहा है, क्योंकि जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया है वह उनकी मदद नहीं करेंगे। – प्रदीप चौधरी, विधायक, सदर