उत्तर प्रदेशबरेली

भमोरा में हेड कांस्टेबल और युवक के बीच मारपीट

बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंड पर वाहन चालकों से उगाही को लेकर देवचरा चौराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार व युवक के बीच मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं।

देवचरा चौराहे से बरेली व बदायूं व दातागंज को चलने वाले वाहनों से युवक हर महीने लाखों की उगाही करता है। इसको लेकर शुक्रवार दोपहर देवचरा चौराहे पर तैनात सिपाही व ठेकेदार के बीच अवैध वसूली के रुपयों के हिसाब को लेकर मारपीट हो गई, जिससे चौराहे पर अफरातफरी मच गई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

एसएचओ प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हेड कांस्टेबल अमित कुमार शराब पीने का आदी है, जिसको लेकर युवक और सिपाही में मारपीट हुई है। एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि सिपाही नशे की हालत में था।

Related Articles

Back to top button