तमिलनाडु के डिंडीगुल के निजी अस्पताल में लगी आग, मासूम समेत सात की मौत
तमिलनाडु के डिंडीगुल में गुरुवार रात (12 दिसंबर 2024) एक भीषण हादसा हुआ. यहां के एक निजी अस्पताल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मरने वालों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर हैं. इन सभी को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई. द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के अंदर फंसे करीब 100 लोगों को निकालने के लिए कम से कम फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद लोगों को बाहर निकालकर 10 सरकारी एम्बुलेंस और 30 निजी एम्बुलेंस के जरिये इन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया.
शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट!
रिपोर्ट के मुताबिक, डिंडीगुल जिले के तिरुचि रोड पर स्थित इस चार मंजिला अस्पताल में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी. इसके बाद धीरे-धीरे इसने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आग रिसेप्शन एरिया में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री
इस हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एम.एन. पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया.
मरने वालों की स्पष्ट संख्या डॉक्टरों से पुष्टि के बाद
इस हादसे को लेकर डिंडीगुल की जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी का कहना है कि करीब 10 बजे एक निजी अस्पताल में आग लगी थी. इसकी खबर मिलते ही रेस्क्यू वर्क शुरू किया गया. मरीजों को बचाकर पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की स्पष्ट जानकारी डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही जारी की जाएगी.