उत्तर प्रदेशबुलंदशहर
रास्ते पर पहले निकलने को लेकर विवाद में चले लाठी डंडे, फायरिंग
बुलंदशहर। गांव खरकाली में रास्ते पर पहले निकलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षोंमें लाठी डंडे चले। इस दौरान फायरिंग भी हुई। बीबीनगर थाना क्षेत्र के गां खरकाली में रविवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक व भैंसा बुग्गी पहले निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले, जिसके बाद एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। इसमें सौरभ निवासी खरकाली को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया है। जबकि दूसरे पक्ष के घायल सोनू फौजी को भी रेफर किया गया है। सूचना पर सीओ सिटी शंकर प्रसाद, सीओ स्याना दिलीप सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।