उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

दिल्ली से सस्ती होगी नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान, जानिए कैसे

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआइए) से यात्रा करने वालों को आइजीआई एयरपोर्ट की अपेक्षा सस्ती यात्रा करने का मौका मिल सकता है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एयरक्राफ्ट के ईंधन पर लगाने वाले वैट को प्रदेश सरकार ने एक प्रतिशत किया है। इसका सीधा असर टिकट की कीमत पर होगा। भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण नोएडा एयरपोर्ट के लिए टिकट दरें जल्द तय कर सकता है।

नोएडा एयरपोर्ट से कब शुरू होगी उड़ान सेवा?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल में कामर्शियल सेवा शुरू हो जाएगी। सोमवार को एयरपोर्ट पर पहली वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग के बाद इसी माह एयरोड्राेम लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया जाएगा। महानिदेशालय नागर विमानन से मार्च तक यह लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक फरवरी से टिकट की ब्रिकी शुरू हो जाएगी। इससे पहले टिकट की दरें तय की जाएंगी।

दिल्ली के मुकाबले टिकट सस्ती क्यों होगी?

अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में एयरक्राफ्ट के ईंधन पर 25 प्रतिशत वैट लगता है। प्रदेश सरकार विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. के अनुरोध पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के ईंधन पर लगने वाले वैट को 21 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर चुकी है।

एयरपोर्ट पर कई शुल्क हो सकते हैं कम

विमान की परिचालन में चालीस प्रतिशत खर्च ईंधन के लिए होता है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर एयरलाइंस से वसूले जाने वाले विभिन्न शुल्क भी अपेक्षाकृत कम हो सकते हैं। इसका फायदा एयरलाइंस अपने यात्रियों को टिकट दरें कम रखकर दे सकती हैं।

यात्रियों को कम कीमत में हवाई यात्रा करने का मौका मिल सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि आइजीआई एयरपोर्ट की अपेक्षा टिकट दर कम होने से यात्री नोएडा एयरपोर्ट से यात्रा करने को प्राथमिकता दे सकते हैं।

कितना कम होगा किराया?

माना जा रहा है कि करीब 15 से 20 प्रतिशत तक टिकट के दाम कम हो सकते हैं, लेकिन अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। टिकट दरें जल्द तय होने की संभावना है।

अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ान के लिए एयरलाइंस कंपनियों के साथ अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है। लुफ्थांसा, स्विस एयर, सिंगापुर एयरलाइंस के अलावा इंडिगो, अकासा के साथ अनुबंध हो चुके। इसमें जल्द ही कुछ और नाम शामिल होंगे। पहले दिन शुरू होने वाली विमान सेवा की संख्या भी बढ़ सकती है।

एयरपोर्ट से पहले दिन कहां के लिए उड़ेगी फ्लाइट?

एयरपोर्ट से पहले दिन अभी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ान जर्मनी, सिंगापुर व स्विट्जरलैंड के लिए प्रस्तावित हैं। घरेलू उड़ान के लिए भी 25 से अधिक संख्या हो सकती है। दो कार्गो विमान सेवा भी प्रस्तावित हैं।

नोएडा एयरपोर्ट किस जगह पर है?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर शहर से लगभग सात किलोमीटर उत्तर में है।

कैसे तय होता है किराया?

कंपनियां जो किराया तय करती हैं, उसमें ट्रैफिक डिमांड, यात्रा की लंबाई, यात्रा के लिए उपयोग होने वाले एयरक्राफ्ट, ईंधन का मूल्य, यात्रा के लिए श्रेणी, आर्थिक परिस्थितियों, बैगेज हैंडलिंग अलाउंस, सरकार के नियमों को आधार बनाया जाता है। इसके अलावा एयरलाइन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा व खर्च का असर भी किराये पर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button