उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
महंत यति नरसिंहानंद के करीबी अनिल यादव समेत चार गिरफ्तार, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस का अलर्ट; ड्रोन से होगी निगरानी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वेव सिटी थाना पुलिस ने डासना स्थित देवी मंदिर के बाहर चार अक्टूबर को नारेबाजी करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के करीबी अनिल यादव को कविनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है।
कम नहीं हो रहा तनाव
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के पैगम्बर पर दिए विवादित बयान के बाद तनाव कम नहीं हो रहा है। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क है। बीते शुक्रवार की रात डासना देवी मंदिर पर हजारों की उग्र भीड़ पहुंच गई थी।