चलती बाइक पर कपल का रोमांस, टंकी पर बैठ बॉयफ्रेंड को गले लगा रही लड़की

मुरादाबाद। दिल्ली रोड पर युवती को गोद में बैठाकर बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह है पूरा मामला
मामला रविवार रात का है। मुरादाबाद दिल्ली मार्ग स्थित पाकबड़ा ओवरब्रिज पर बाइक सवार युवक एक युवती को अपनी गोद में बैठाकर बाइक स्टंट करते हुए जा रहा था। किसी ने बाइक सवार युवक युवती का स्टंट करते हुए मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
26 सेकंड के वीडियो में युवक पाकबड़ा थाना के सामने से होते हुए टेंप्टेशन तक नजर आ रहा है। वीडियो रात का बना हुआ है। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन बाइक सवारों का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवती ने चेहरा ढक रखा है।
सफेद रंग की जैकेट पहने युवक को युवती ने पकड़ रखा और बाइक तेजी से दौड़ रही है। वीडियो बनाने वाले ने वीडियो को वायरल करते हुए मुरादाबाद पुलिस को टैग किया है। एसपी ट्रैफिक सुभाषचंद्र गंगवार ने बताया कि वीडियो की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो पता किया जाएगा। युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।