उत्तर प्रदेश

20 लाख दे वरना नरेला से लाश उठा लेना! टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने जिओ फाइबर के मैनेजर का किया अपरहण

दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के नाम से उत्तर प्रदेश के हाथरस में अपहरण और फिरौती का मामला सामने आया है. यहां जियो फाइबर कंपनी के मैनेजर का गुरुवार को अपहरण हुआ था. वहीं गुरुवार की ही देर रात परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. फिरौती कॉल आने के बाद मूल रूप से दिल्ली का ही रहने वाला मैनेजर का परिवार दहशत में आ गया है. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई है.

वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला हाथरस गेट कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक यहां सोनिया बिहार में रहने वाली स्वीटी भारद्वाज ने पुलिस में शिकायत दी है. मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली स्वीटी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पति के साथ हाथरस में नवल नगर अलीगढ़ रोड हाथरस में रहती हैं.

गुरुवार की रात अगवा हुए थे मैनेजर

कहा कि उनके पति अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर कंपनी में मैनेजर हैं और गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे घर से सिकन्दराऊ के लिए निकले थे. शाम को सात बजे उन्होंने फोन पर घर वालों से बात भी की. इसके बाद करीब आठ से नौ बजे के बीच उन्होंने अपने सहकर्मियों से बात की. इसके बाद ही उन्हें अगवा कर लिया गया. पीड़ित पत्नी के बाद करीब 9 बजे के आसपास उनके पति के नंबर से उन्हें कॉल आई और कॉल करने वाले ने खुद को किडनैपर बताया.

टिल्लू ताजपुरिया के नाम से मांगी फिरौती

कहा कि वह टिल्ली ताजपुरिया गैंग से है. इसके बाद कॉलर ने बताया कि उसने अभिनव भारद्वाज को अगवा किया है और छोड़ने के लिए 20 लाख रुपयों की डिमांड की. यह सुनते ही स्वीटी के हाथ पांव फूल गए. उसने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए अपने पति को सुरक्षित वापस लाने की गुहार की. हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उनके पति की तलाश कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button