उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

EV रखने वालों के लिए आई खुशखबरी, नोएडा में 200 जगहों पर बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

नोएडा शहर में अब 50 की जगह 200 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। आने वाले समय में गाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये स्टेशन बाजार, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन आदि के पास अधिक संख्या में खोले जाएंगे।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में नोएडा या नोएडा होकर 600 ई-बसें चलनी प्रस्तावित हैं। इनके अलावा लोग निजी रूप में भी अधिक ई-गाड़ियों का प्रयोग करेंगे। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने खोले जाने वाले स्टेशनों की संख्या 50 से बढ़ाकर 200 करने का निर्णय लिया है।

जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी

प्राधिकरण अधिकारियों ने ये स्टेशन बाजार, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन आदि के पास अधिक संख्या में खोले जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक सेल की तरफ से प्राथमिक चरण में संबंधित 200 स्थानों का सर्वे कर लिया है। अब नियोजन विभाग के साथ सर्वे कर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। नियोजन विभाग यह जांच करेगा कि संबंधित जमीन पर कोई अन्य परियोजना या अन्य प्रयोग के लिए तो नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि जगह फाइनल होते ही चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

पहले खुले चार्जिंग स्टेशन बंद पड़े

शहर में करीब चार-पांच साल पहले 60 स्थानों पर एक एजेंसी के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन खोले गए थे। ये स्टेशन फिलहाल बंद पड़े हैं। आरोप है कि बिजली कनेक्शन न मिलने, सामान चोरी हो जाने व एजेंसी के ठीक ढंग से काम नहीं करने की वजह से ये बंद हो गए। अभी कई स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई स्थानों पर ई-चार्जिंग के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button