उत्तराखण्डनैनीताल

खुशखबरी रेल यात्रियों के लिए, आज से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ेंगे चार नए कोच

हल्द्वानी।  काठगोदाम से दिल्ली व दिल्ली से काठगोदाम का सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में चार नए कोच लग जाएंगे। इससे इसमें कोचों की संख्या 16 हो जाएगी, जबकि तीन साल से यह ट्रेन 12 कोच लेकर ही दौड़ रही थी। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन 40 वर्ष पुरानी है, जो काठगोदाम से दिल्ली के बीच चलने वाली नियमित ट्रेन है।

वर्ष 2021 में गौला नदी उफान पर आ गई थी। चोरगलिया रेलवे फाटक के पास लाइन नंबर तीन बहने की कगार पर आ गई थी। तब संपर्क क्रांति ट्रेन से चार कोच कम कर दिए गए थे। ट्रेन 12 कोच लेकर चल रही थी।

कोच कम होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को दैनिक जागरण ने 10 सितंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने कोच बढ़ाने की तैयारी शुरू कर ली थी। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि संपर्क क्रांति ट्रेन में कोच बढ़ा दिए हैं। गुरुवार को ट्रेन दिल्ली से काठगोदाम व काठगोदाम से दिल्ली के लिए 16 कोच लेकर रवाना होगी।

रेलवे की आमदनी बढ़ेगी और यात्रियों को राहत मिलेगी

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में कोच बढ़ने से रेलवे की आमदनी बढ़ेंगी और लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि कोच कम होने से लंबी वेटिंग जा रही थी। ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर यात्री मजबूरन बस व निजी वाहनों का प्रयोग कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एक कोच में तकरीबन 100 सीटें होंगी।

दो जनरल और दो नान एसी कोच लगेंगे

संपर्क क्रांति ट्रेन में अक्सर सीट के लिए मारामारी रहती है। तराई व पहाड़ के लोगों के अलावा सालभर दूर-दराज के पर्यटक विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम व नैनीताल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कोच कम होने से हर किसी को परेशान होना पड़ रहा था। गुरुवार से ट्रेन में चार नए कोच लगेंगे। जिसमें दो जनरल व दो नान एसी शामिल हैं।

मंगलवार तक ट्रेनों में कोच की स्थिति

संपर्क क्रांति 12
जनशताब्दी 12
रानीखेत एक्सप्रेस 17
गरीब रथ 18
शताब्दी 14
काठगोदाम-लखनऊ 17

डीआरएम, इज्जतनगर मंडल, रेखा यादव ने बताया- 

संपर्क क्रांति ट्रेन में कोचों की संख्या 17 अक्टूबर से बढ़ जाएगी। इससे रेलवे व यात्रियों दोनों को लाभ होगा। यात्रीगण दिल्ली तक आरामदायक सफर कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button