करहल में धूमधाम से निकली भगवान शिव की भव्य बारात
करहल नगर में शिव की भव्य बारात उत्साह के साथ निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन के दौरान कस्बे के प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और पारंपरिक झांकियों के साथ बारात ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया।
बारात में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी की जीवंत झांकियां सजाई गईं, जिन्होंने भक्तों का ध्यान आकर्षित किया। बारात के मार्ग पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया और प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ, जिससे माहौल और पवित्र हो गया।
बारात का शुभारंभ एसडीएम नीरज द्विवेदी, सीओ संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी और रामलीला समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने भगवान शिव की आरती उतारकर किया। नगर के गणमान्य व्यक्तियों में अध्यक्ष बलराम दुबे, लालसिंह वर्मा, सुभाष यादव, पंकज चतुर्वेदी,जीवन यादव , और अमर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
शिव बारात का समापन रामलीला गेट पर होगा, जिसके बाद शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।