उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

Greater Noida: ईको की ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने की भिड़न में एक की मौत, सात घायल

ग्रेटर नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में झाझर बुलंदशहर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन महिलाओं सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके वाहन को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के गांव भौसोली निवासी शनिवार को ईको कार से जहांगीरपुर के गांव उस्मानपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे।

ट्रैक्टर ने कार को सामने से मारी टक्कर

देर शाम वापस लौटते समय झाझर बुलंदशहर मार्ग पर चचूरा गांव के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त

सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जीशान (25) की मौत हो गई। जबकि नदीम (30) मदीना (40) सायरा (32) व समीर (45) गंभीर रूप से घायल है। मृतक के पिता सदाकत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है।

ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

उधर, एक अन्य मामले में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दनकौर रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दनकौर जीआरपी चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से जो दस्तावेज मिले हैं। उसके आधार पर पहचान 36 वर्षीय पवन निवासी एटा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतक ग्रेटर नोएडा में रहकर नौकरी करता था। मृतक ड्यूटी करने के बाद अपने गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आया था। ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है। मामले की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button