बुलंदशहर में गुलावठी हेड कांस्टेबल को वाहन ने रौंदा, मौत
गुलावठी। बेटे की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे गुलावठी के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी हेड कांस्टेबल की बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र में शिकारपुर बाईपास के निकट किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हेड कांस्टेबल की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। उनकी मौत से घर व मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।
मोहल्ला आदर्श नगर निवासी संजय शर्मा (48) मूलरूप से थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर नवादा के निवासी थे। वह अपने परिवार समेत मोहल्ला आदर्श नगर में करीब छह साल से रह रहे थे। संजय शर्मा वर्तमान में मेरठ के गंगानगर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनके छोटे पुत्र पंकज की आगामी 14 दिसंबर को शादी है। 10 दिसंबर को लग्न-सगाई का कार्यक्रम था। बेटे की शादी के चलते वह तीन दिन की छुट्टी लेकर शादी के कार्ड बांटने के लिए आए थे।
रविवार देर शाम वह शादी के कार्ड रिश्तेदारी में बांटने के लिए शिकारपुर गए थे। बाइक से लौटते समय वह गांव अख्तियारपुर जा रहे थे। बुलंदशहर में शिकारपुर तिराहे के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सड़क हादसे में संजय शर्मा की मौत की सूचना परिजनों को लगी तो घर पर मातम छा गया।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान भूमि पर किया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह व थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने मृतक संजय शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। संजय शर्मा का कुछ दिन पूर्व ही प्रमोशन हुआ था।
मेरठ में तैनात हेड कांस्टेबल संजय शर्मा की रविवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक गुलावठी के निवासी थे। मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिवार की ओर से मृतक हेड कांस्टेबल के परिजनों को सांत्वना दी गई है। – श्लोक कुमार, एसएसपी बुलंदशहर