उत्तराखण्डदेहरादून
हैकरों ने मांगी थी मोटी रकम; समय पर एक्शन लेने से बच गया IMP डाटा
देहरादून: उत्तराखंड पर हुए साइबर हमले के बाद इंजीनियरों की टीम ने डेटा सुरक्षित कर लिया है, लेकिन हमले को लेकर परतें खुलनी भी शुरू हो गई हैं। हैकरों ने इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी डेवलमेंट एजेंसी (आइटीडीए) का सारा सिस्टम हैक कर मोटी धनराशि मांगी। हैकरों ने एक मेल आइडी भेजकर उसमें संपर्क करने के कहा और रकम देने के बाद ही डेटा सुरक्षित उपलब्ध कराने की बात कही।
पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक की तहरीर पर अब साइबर हमला मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी रकम मांगी गई और कहां से मांगी गई। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।