उत्तराखण्डहरिद्वार

घंटों जलविहीन रही हरकी पैड़ी, भक्‍त और सैलानी हुए निराश; जब नदी में फूटी जल की धार तो खिले चेहरे

हरिद्वार। हरिद्वार में गंगनहर को आगामी 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। विजयदशमी की रात से बंद हुई गंगनहर के कारण हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट जलविहीन हो गए। श्रद्धालुओं को दिक्कत हुयी। हालांकि संध्याकालीन गंगा आरती से पहले शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच बांध बनाकर अविरल धारा से हरकी पैड़ी पर दो से ढाई फुट जल पहुंचाया गया।

गंगनहर को आगामी 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। विजयदशमी की रात से बंद से हुयी गंगनहर के कारण हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट जलविहीन हो गए। स्नान के लायक जल न होने से श्रद्धालुओं को मायूस लौटना पड़ा। हालांकि संध्याकालीन गंगा आरती से पहले उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से थोड़ा बहुत पानी छोड़ा लेकिन यह डुबकी लायक नहीं था।

Related Articles

Back to top button